JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 2 मई 2024 :- डेहरी ऑन सोन चक्की बिगहा स्थित विकास कुमार सिन्हा के आवास पर अखिल अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक बुधवार को नवीन कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता में हुई ,जिसका संचालन श्री दिग्यपाल श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में विकास कुमार सिन्हा ,सुबोध श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव ,उपेंद्र कुमार सिन्हा, रोशन कुमार श्रीवास्तव, मणि श्रीवास्तव, विनय कुमार सिन्हा, सुनील सिन्हा, माही श्रीवास्तव ,रजनीश श्रीवास्तव ,डॉक्टर चितरंजन सिन्हा, रिशु श्रीवास्तव, मदन प्रसाद, पप्पू श्रीवास्तव सहित सैकड़ो चित्रण शामिल हुए ।
बैठक में मुख्य रूप से इंडिया समर्थित C.P.I(M.L) से काराकाट संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार कामरेड राजा राम सिंह ,काराकाट के विधायक एवं माले के राष्ट्रीय नेता कामरेड अरुण कुमार सिंह, मध्यांचल समग्र विकास समिति के अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर विशेष रूप से मौजूद थे।
कामरेड राजा राम सिंह बिहार निर्माण में संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के योगदान की चर्चा करते हुए कहा की आजादी के लड़ाई में काय स्थो के महत्वपूर्ण योगदान एवं कुर्बानी की चर्चा करते हुए समता मूलक समाज के निर्माण एवं संविधान को बचाने के लिए सीपीआई एमएल को वोट करने का अपील किया।
इस अवसर पर डॉ संजय रघुवर ने सी.पी.आई.एम.एल को वैचारिक संघर्षील तथा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी बताते हुए कामरेड राजा राम सिंह को विजई बनाने की अपील किया । नवीन कुमार सिन्हा एवं विकास कुमार सिन्हा ने जिला कायस्थ महासभा की ओर से कामरेड राजाराम सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया।