JUSTICE 24 Hour
घनश्याम पाठक,
हजारीबाग (झारखंड) 6 अप्रैल 2024:- विष्णुगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत खरकी पंचायत के बेलवाटोंगरी जीतन अगरिया पिता-योधन अगरिया उम्र-45 वर्ष का पेट दर्द के कारण उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई ।
बताया जाता है कि वह घर का अकेला कमाने वाले व्यक्ति था।रोज़ी-रोटी के लिए गुलाब सेठ गाल्होवार (टंडवा) के साथ मुम्बई कोल्हापुर में बिल्ड़िंग खाते में सेट्रींग का काम करने गए थे। जीतन अगरिया का वहां रहने से लगभग दो वर्ष हो गए थे। लेकिन उनका प्रतिमाह का भुगतान कम्पनी नहीं दे रही थी। वह व्यक्ति बहुत गरीब एवं साधारण होने के नाते ठेकेदार और कम्पनी फायदा ले रहे थे। उस परिवार में पत्नी, और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी का दिमाग भी सही नहीं है,जो स्वयं व बच्चों का भरण पोषण कर सके। पत्नी तथा बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है। वह सभी से मदद करने की गुहार लगा रही है।