दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,

औरंगाबाद ( बिहार) 27 मई 2024 : काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह की माता प्रतिमा कुमारी ने विभिन्न गावो मे जनसंपर्क कर वोट मांगा, उन्होंने प्रखंड के हरिना ,गैनी, कोठियां परिहारा समेत कई क्षेत्रों मे डोर टू डोर जाकर कहा की आप हमारे बेटे को जीत की आशीर्वाद दे, काराकाट को अधिकांश लोग नही जानता था, और जब से चुनाव लडने मेरा बेटा आया है, काराकाट का चर्चा देश मे होने लगी है।

आप सभी हमारे एवम मेरे बेटे के लिए भगवान तुल्य हैं।

संसदीय क्षेत्र काराकाट के विकास की गति देने को मै और मेरा बेटा दृढ़ संकल्पित रहेंगे, आपके वोट से ही मेरा बेटा सांसद बनेगा, वही भोजपुरी गायक कल्लू उर्फ अकेला ने रोड शो प्रखंड के लबदना ,डिहरा समेत कई विभिन्न क्षेत्रों मे गीत संगीत के माध्यम से लोगो को आकर्षित कर वोट मांगा,गावो मे कल्लू यादव को देखने को भीड़ उमड़ पड़ी,सेल्फी फोटो लेने को भी आतुर लोग दिखे।

Share.
Exit mobile version