JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता,दैनिक शुभ भास्कर, दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 15 जून 2024:- अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली नबीनगर शहर की छात्रा श्रेया की मौत एसिड डालने से नहीं हुई है। मौत की असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही है। यह बातें शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 संजय कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं,

उन्होंने बताया कि छात्रा का शव पानी में गल जाने की वजह से कई जगह पर चमड़ा फट गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने कहा कि शव पर किसी प्रकार की कोई केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है।

एसडीपीओ ने जनता से अपील की है कि बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर ना फैलाए। इसे माहौल खराब होने की संभावना रहती है ।

इन्होने ने कहा छात्रा के परिजनों ने तीन लोगों के ऊपर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है जांच में उनके ऊपर आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को छात्रा का शव परिजनों को मिलने के बाद नवीनगर थाना मोड़ के समीप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जामकर एवम टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की और तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । इसकी जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष ने किसी तरह से मामले को सुलझाया और आश्वासन दिया जल्दी ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था।

Share.
Exit mobile version