व्यवसायियों के साथ बैठक कर उपेंद्र कुशवाहा ने सबों से मांगा सहयोग व समर्थन —
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 16 अप्रैल 2024 : ओबरा बाजार के ठाकुरबाड़ी परिसर में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर चुनाव पर चर्चा की ,इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने की, इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने‌ क्षेत्र की आम जनता से वोट मांगा और कहा कि हम पहले भी यहां से चुनाव जीत कर विकास का कार्य किए हैं और आप सभी के सहयोग से पुनः सांसद बनूंगा तो आप लोगों के सहमति से विकास के ढेर सारे कार्य क्षेत्र में करूंगा, उन्होंने विशेषकर आम जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही ,उन्होंने कहा कि पूर्व में हमसे किसी प्रकार की कोई राजनीतिक भूल हो गई हो तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं ,प्रधानमंत्री की उपलब्धियां को बताते हुए उन्होंने कई जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी ,जिला महामंत्री संजय गुप्ता व प्रखंड अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट संसदीय क्षेत्र के आम मतदाताओं से अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की,इस मौके पर पप्पू अग्रवाल, आर्य जयसवाल, सुबोध चंद्रवंशी, मदन गुप्ता ,मंगलेश प्रसाद, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, गिरिजा प्रसाद ,अशोक अग्रवाल, रंजीत भगत ,रामचंद्र गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,अशोक मेहता, चंद्र भूषण वर्मा ,जितेंद्र कुशवाहा ,कमला प्रसाद समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे,,

Share.
Exit mobile version