JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,

औरंगाबाद ( बिहार ) 7 मार्च 2024 : –
ओबरा प्रखंड परिसर स्थित सभागार,मे सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज, पटना के द्वारा पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत परियोजना अवधि का दो दिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 20 पंचायतों की कुल 40 महिला वार्ड सदस्यों एवम सूनहूली मुखिया गीता देवी, कंचनपुर मुखिया,प्रतिमा सम्राट, ओबरा मूखीया,सीमा अग्रवाल, रतनपूर मूखीया ,मंजु देवी, तेजपूरा मूखीया,रिंकी कुमारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। ,

वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी कूमार आलोक एवं कमलेश राज जिला समन्वयक, सी थ्री, औरंगाबाद के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समाज के सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की पहचान करने हेतु विभिन्न संकेतकों की विश्लेषण करने की क्षमता विकसित की गई। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समुदाय में महिलाओं/ किशोरियों के द्वारा सामना किए जाने वाले विभिन्न अंतर्विभाजक बहिष्करणों के कारण पहचान कर उसके निदान हेतु प्रयास पर समझ विकसित किया गया,

प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समाज के वंचित समुदाय के किशोरियों को पूर्ण विद्यालय शिक्षा सुनिश्चित करना, सही उम्र में विवाह एवम लैंगिक भेदभाव रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सक्षम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पितृसत्ता एवम इसके महिला एवम किशोरी के उपर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं को भी साझा किया गया ताकि वे लिंग समान समाज बनाने के लिए अग्रसर हो सकें।

प्रशिक्षण में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को महिलाओं /किशोरियों के विभिन्न सामाजिक अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया , एवम् साथ ही साथ हासिये पर सामुदाय महिलाओं/किशोरियों को इन अधिकारों से लेने में सामना किए जाने वाले असमानता के विभिन्न कारणों के पहचान करने की क्षमता विकसित की गई। एवम् महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों में यह क्षमता विकसित गई,

वो चिन्हित कारणों के तह में जाकर उसके निदान हेतू यथाशीघ्र कार्यवाही कर सके ताकि हासिये पर की महिलाओं/किशोरियों के को उनका अधिकार मिल सके

प्रशिक्षण में उपस्थित महिला पंचायत जनप्रतिनिधि ने अपने पुर्व में किए गए कार्यों को भी, साझा किया।

महिला जनप्रतिनिधियों ने बताया कि किस प्रकार उन्होने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने, प्रसव पूर्व 4 बार ए एन सी जांच करवाने, बाल विवाह रोकने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने घरेलू हिंसा को रोकने का काम की है।

प्रशिक्षण के दौरान सी ३ के प्रखंड समन्वयक ब्रजकिशोर मंडल, विद्यालय समन्वय उर्वशी उज्जवला एवं दानिश अरमान मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version