भोजपुरी एवं मगही भाषा को संविधान की आठवीं सूची में दर्ज कराना पहली प्राथमिकता

JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 18 मई 2024 :- काराकाट लोक सभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रचार में तेजी आ गई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी अपना प्रचार तेज कर दिया है ।शुक्रवार की रात्रि पवन सिंह औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के करेया गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां देखने और सुनने के लिए हजारों लोगों के भीड़ उमर पड़ी।

पवन ने चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभा को भी संबोधित किया।
संबोधित करते हुए पवन सिंह ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अपने गांव घर में ही रहे बिहार में फिल्म सिटी नहीं रहने के कारण उन्हें मुंबई ही रहना पड़ता है वह चुनाव जीतते हैं तो काराकाट में ही फिल्म सिटी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए दूर-दूर से फिल्म जगत के लोग शूटिंग करने पहुंचेंगे इससे काराकाट में रोजगार बढ़ेगी।


पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी और मगही भाषा को संविधान की आठवीं सूची में दर्ज करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी वह इसी गांव समाज के हैं और मिट्टी उन्हें बार-बार पुकारती है । इस दौरान मंच पर जिला परिषद प्रतिनिधि धनंजय सिंह, लालजीत सिंह ,व्यवस्थापक मुन्ना सिंह, खैरा पंचायत के मुखिया भोला पासवान , नबीनगर के पूर्व उप प्रमुख पिंटू सिंह, कांकेर पैक्स अध्यक्ष सुधीर सिंह ,गायक टिंकू टाइगर ,डॉ रवि शंकर , गोठौली पंचायत के पूर्व मुखिया रामजीवन पासवान, पंचायत समिति सदस्य संतोष सिंह समेत दर्जनों नेता और हजारों समर्थक उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version