JUSTICE 24 HOUR
कामाख्या नारायण मिश्र,वरीय संवाददाता


धनबाद (झारखंड ) 7 मार्च 2024:- जिले के तीसरा एवं आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ एवं बारात निकलने का कार्यक्रम है। इसको लेकर मंदिरों को सजाया गया है।

अलकडीहा शिव मंदिर पातालेश्वर महादेव धाम में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का पूजा प्रारंभ होगा जबकि दोपहर बाद बारात निकाली जाएगी। कमेटी के जयंती प्रसाद सिंह हीरालाल मोदक एवं मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी, राहुल मुखर्जी रुद्र ने बताया कि जो भी भक्त यहां आते हैं भगवान भोलेनाथ उनके मनोकामना पूर्ण करते हैं

बारात मंदिर से प्रस्थान कर कुसुमटार जाएगी वहां से वापस आने पर रात्रि में शिव पार्वती का विवाह कार्यक्रम चार पहर का पूजा होगा। सुरक्षा के लिए कमेटी के लोग सक्रिय रहेंगे जबकि तीसरा थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि पुलिस ग्रस्त रहेगी और शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था के तहत बारात निकाली जाएगी।

इसके अलावा अमरनाथ शिव मंदिर धाम जयरामपुर मोर, चांद कुइयां शिव मंदिर धाम ,कुइयां शिव मंदिर, आमटाल, गोल्डन पहाड़ी, एम ओ सी पी ,बेरा,दो बारी ,धनुडीह आदि जगहों पर भी पूजा एवं बारात निकलने का कार्यक्रम है।

Share.
Exit mobile version