JUSTIC 24 HOUR
ओम प्रकाश कुमार,प्रखंड संवाददाता,


दाऊदनगर (बिहार ) 10 मार्च 2024:- दाउदनगर (औरंगाबाद ) शहर के पटना के फाटक पुरी मुहल्ला में श्री शिव सपरिवार प्रतिष्ठामक रुद्र महायज्ञ की शुरुआत जलभरी यात्रा से की गई. रविवार को जलभरी यात्रा निकाली गई.श्रद्धालु आयोजन स्थल से जलभरी यात्रा निकालकर मुख्य बाजार होते हुए सोन नदी घाट पहुंचे,

जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी किया गया .आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद राधा रमन पुरी ने बताया कि सोमवार को यज्ञ प्रारंभ होगा एवं रात्रि में कथा की शुरुआत होगी. श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज एवं आचार्य रंजन पांडेय के सान्निध्य में महायज्ञ कराया जा रहा है.

वृंदावन से आई कथावाचिका आदित्या प्रिया कथा वाचन करेंगी.आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ,नीरज पांडे ,सचिव बैजनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक मंडल के राजेश मेहता, धीरज कुमार सौरव पूरी ,राजेश कुमार, मनोज कुमार गुप्ता ,दीपक दयाल समेत अन्य सदस्य लगे हुए हैं.

Share.
Exit mobile version