नेपाल से आ रहे तस्करों ने जांच के क्रम में जवानों पर किया हमला

एक जवान का सर पर डंडे के वार , फट गया सर ,दर्जनों घायल।

मामले में 12 नामजद, आधा दर्जन अज्ञात तस्करों व असामाजिक तत्वों पर कांड दर्ज ।

जब्त थ्री व्हीलर एवं तेजपत्ता फुलकाहा थाना को सुपुर्द, कांड दर्ज


रंजीत ठाकुर, ब्यूरोचीफ

अररिया (बिहार) 25 अप्रैल 2024:- भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा एसएसबी कैंम्प के 56 वीं वाहिनी के जवानों ने सीमा से सटे कोशिकापुर में थ्रीव्हीलर ओटो पर लोड आठ भक्कू (बोरी) नेपाली तेजपत्ता को शक के आधार पर जांच के क्रम में बरामद किया। जवान जब तेजपत्ता सहित ओटो लेकर कैंप की ओर जाने लगे तो बड़ी संख्या में तस्करों ने उन पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें एक एसएसबी जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आधे दर्जन जवान चोटिल बताए जा रहे हैं।

फुलकाहा बीओपी इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने बरामद तेजपत्ता व थ्रीव्हीलर ऑटो को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द करते हुए जवानों के साथ मारपीट के मामले में कांड दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव के आवेदन पर फुलकाहा थाना में 12 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया है।

फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसएसबी जवान के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। मामले में एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर तस्करों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कंपनी कमांडर हरबंस लाल ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर भक्कू में भरकर तेजपत्ता लाया जा रहा था। पकड़ने पर तस्कर लाठी डंडे से लैस होकर आए और जवानों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। कांस्टेबल चेतन कुमार के माथे पर डंडे से वार कर उन्हें घायल कर दिया। जवानों ने मोबाइल फोन से सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर तस्करों को चिन्हित किया गया।


बताते चलें कि आगामी सात मई को अररिया लोकसभा चुनाव होना है,इस कड़ी में सीमा क्षेत्र में एसएसबी जवान अपने जान को जोखिम में डालकर दिन रात अपने कर्तव्य के पथ पर तत्पर है। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा जवानों पर हमला शुभ संकेत नहीं है।

Share.
Exit mobile version