JUSTICE 24 HOUR

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 8 अप्रैल 2024: गोह प्रखंड के सभी उर्दू प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयो में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चो के साथ अभिभावकों को भी सम्मनित किया गया।मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय जैतिया में प्रभारी रवींद्र पासवान की अध्यक्षता में की गई । कार्यक्रम का उद्घटान समग्र शिक्षा अभियान के सामुदायिक प्रशिक्षक अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप, लेखापाल, अमरेंद्र कुमार, भूमिदाता शकील खां, प्रशिक्षक अमरेंद्र कुमार सहित कई गण्यमान्य लोगो ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्च प्रोत्साहित होते हैं तथा शिक्षा के प्रति रुचि जागृत होता है। साथ ही अभिभाव भी काफी उत्साहित होते हैं। इसके अलावा अपना बहुमूल्य मतदान भी करने की बात कही। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को प्रशस्ति पतर्ज़ मेडल सहित कई अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति भी की गई। इस मौके पर गुलाम असरफ, फरहत बानो, बंसती कुमारी, मोअज्जमा खातून, रेहाना खातून, गुलाफ्शां नाज उपस्थित थे। इधर, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय प्राणपुर में भी प्रभारी मो.शाहिद आलम की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चो को गीत-संगीत एवं नृत्य ने लोगो का मन मोह लिया। सभी बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर मो.रफीक आलम, अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, निधि पाल, अंजली कुमारी, आरती मिश्रा, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, अर्जुन विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। प्रखंड के अन्य उर्दू विद्यालयो में भी कार्यक्रम आयोजित किये गए।

Share.
Exit mobile version