JUSTICE 24 HOUR
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, दैनिक शुभ भास्कर, बिहार -झारखंड प्रदेश।

बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़ोंगरा एवं चन्दौत गांव के दोहर, बागीचे में 7 जुलाई 2024 के पुर्वाहान सुबह 8:00 बजे से लगभग 9:15 बजे के बीच आबकारी विभाग एवं शराब तस्करों के बीच घंटों चले सहमात का खेल अंततः शराब तस्करों के बचाव पक्ष में तब्दील हो गया और आबकारी विभाग के अधिकारी शराब तस्करों के बचाव में जुटे रहे ।

आबकारी विभाग के पुलिस पदाधिकारी ने वीडियो बनाने वाले ग्रामीणों का मोबाइल लेकर मोबाइल से शराब तस्कर की गाड़ी एवं शराब का वीडियो को भी डिलीट कर किया और ग्रामीणों को वीडियो नहीं बनने दिया ,जबकि मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ,जिसमें अधिकांश बच्चे और नौजवान थें।
उपरोक्त प्रकरण की जांच करते हुए जनता के लिए जान लेवा साबित हो रहे आबकारी विभाग के ऐसे भ्रष्ट पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग , जनमानस ने जिलाधिकारी औरंगाबाद , पुलिस कप्तान औरंगाबाद , पुलिस महानिदेशक, बिहार प्रदेश पटना एवं बिहार सरकार के माननीय मुखिया , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है।

Share.
Exit mobile version