18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिमाह परिवरिश के लिए मिलेंगे ₹4000 रूपये की सहायता राशि।
19 जुलाई 2024 तक प्रखंड कार्यालय में लिए जायेंगे आवेदन।
JUSTICE 24 HOUR
अनिल कुमार मिश्र, संपादक, दैनिक शुभ भास्कर, बिहार -झारखंड प्रदेश।
ग़रीबों की परवरिश का सहारा ईश्वर होता है सुना था , लेकिन ग़रीब बच्चों के परिवरिश का सहारा अब सरकार होगी, जिनका परिवरिस आर्थिक कारणों से नहीं हो पा रहा , वैसे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की परवरिश का सहारा बिहार सरकार होगी, इसके लिए समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा एक आवेदन की प्रारूप जारी करते हुए राज्य के अंदर वैसे बच्चे को 19 जुलाई 2024 तक प्रखंड में आवेदन लेने का आदेश दिया गया, आवेदन लिए जा रहे हैं । उपरोक्त आशय की जानकारी प्रखंड प्रमुख कुटुम्बा धर्मेंद्र कुमार ने दी है ।
समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा जारी आवेदन को मीडिया को देते हुए प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने जनसंदेश में कहा ,आर्थिक रूप से लाचार बच्चों को भी सरकार प्रतिमाह ₹4000 सहायता राशि देगी जो सभी वर्ग के बच्चों के लिए मान्य हैं।
प्रेस नोट जारी कर प्रखंड प्रमुख कुटुम्बा धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा राज्य के अंदर वैसे बच्चे जिनका परिवरिस आर्थिक कारणों से नहीं हो पा रहा है। जिन बच्चों के माता पिता नहीं है या पिता अस्वस्थ हो गये हो या सिर्फ माता है या दिव्यांग है और उनकी उम्र 18 साल से कम है उनके 4000 रुपया मासिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है प्रखंड के वैसे सभी बच्चों का फॉर्म 19 तारीख तक भरा जाना है। इस लिए समस्त प्रखंड वासियो से आग्रह है की इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रखंड कार्यालय से संपर्क करें।
धन्यवाद
आपका अपना
धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख कुटुम्बा 🙏