JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 8 अप्रैल 2024: औरंगाबाद,,प्रखंड मुख्यालय स्थित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह ने शुक्रवार के दिन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा हीट वेब व डायरिया के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेल ,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुदवां, तारा, चंदा सहित विभिन्न केदो का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह ने कई आवश्यक दवाएं की जांच की ,कर्मियों को अल्टीमेट देते हुए हीट वेव तथा डायरिया रोग को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिया, कहा कि सारी तैयारी सभी केंद्रों पर पूरी तरह कर ली गई है,जिसमें ओ आर एस, सलाइन व जीवन रक्षक दवाएं हर हाल में उपलब्ध करा दिया गया है , उन्होंने कहा कि इसके बारे में प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी गई है, ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पांच बेड का एक कक्ष ऑक्सीजन बेड सहित तैयार है ताकि हिट बेब का जो भी मरीज आए उन्हें समुचित इलाज हो सके ,इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की औचक निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण में सभी कर्मी अपने ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए ,उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा हीट वेव व डायरिया रोग से बचाव के बारे में कर्मियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दे दी गई है,,

Share.
Exit mobile version