भ्रष्टाचारियों की जेल जाने का कट डाउन शुरू।

नवमी बार पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं।

दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 25 मई 2024:- लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से छठे चरण का मतदान आज हो रहा है वही सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। सभी दलों के चुनाव प्रचार प्रसार चरण सीमा पर है अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है । प्रधानमंत्री एक दिन में तीन सभा कर रहे हैं आज शनिवार को नवमी बार पीएम मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं पीएम ने पाटलिपुत्र, काराकाट एवं बक्सर में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित किया ।

काराकाट की सभा में पीएम ने एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में जनसभा किया। पीएम ने कहा कि आगामी 4 जून को मनेर के लड्डू तैयार रखें यहां के लड्डू में बहुत ताकत है । बिहार में भ्रष्टाचारियो को जेल जाने की कट डाउन शुरू हो गई। है। बिहार के शहजादे का सत्ता गिरने वाला है आराम से जमानत और अमानत का काम देखेंगे।हेलीकॉप्टर से चक्कर लगाते हैं वह जेल का चक्कर लगाएंगे । बिहार के लोग में आकलन करने का जो समर्थ है वह अद्भुत है। बिहार के लोग वोट डालकर प्रधानमंत्री पक्का कर लेंगे।4 जून की शाम होते-होते एक काम होगा ।आरजेडी बोलेंगे कि कांग्रेस गठबंधन ने लुटिया डुबा दिया। उनके के पास कोई विजन नहीं है सिर्फ कंफ्यूजन है।

सामाजिक न्याय की रक्षा बीजेपी ने की है । इंडिया की सरकार बनी तो संविधान में परिवर्तन करेंगे वोट बैंक की राजनीति करते हैं। मोदी साजिश का पर्दा पास करेंगे आने वाले 5 साल बिहार की विकास के लिए अद्भुत होगा। महिलाओं का जीवन संकल्प बड़ी है वह मेरी गारंटी है, 3 करोड़, दीदी बहनों को लखपति बनाएंगे, 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को इलाज में कोई खर्च नहीं होगा बिजली बिल शून्य करने का प्रोग्राम है। उपेन्द्र कुशवाहा को अधिक से अधिक मत कर विजई बनावे उपेंद्र कुशवाहा का मत सीधे मुझे मिलेगा।

Share.
Exit mobile version