पूर्व मुखिया ने शिक्षा का दीप जलाने को रहे दृढ़ संकल्पित,, डॉ प्रकाश चंद्रा।


Justice 24 hour

रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर।
औरंगाबाद ( बिहार ) 22 अप्रैल 2024: ओबरा प्रखंड के मंझियावां गांव में सोमवार को अभियंता सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के पिता पूर्व मुखिया स्वर्गीय जगदीश सिंह यादव व समाजसेवी माता लखपति देवी की प्रतिमा का अनावरण सह प्रथम पुण्यतिथि समारोह धूमधाम से मनाई गई ,

इस मौके पर लोजपा रामविलास के वरीय नेता व हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉक्टर प्रकाश चंद्रा, डॉक्टर रवि प्रकाश, अरुण कुमार आदि ने कहा कि पूर्व मुखिया जगदीश बाबू अपने पंचायत में कई सामाजिक व विकास के कार्य कुछ ऐसे किये कि जिसे लोग आज भी याद करते हैं,

पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि मेरे पूज्य पिताश्री समाज में दबे कुचले, वंचित, गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के प्रति सदैव संवेदनशील रहा करते थे,, स्वर्गीय जगदीश बाबू के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंहा, पूर्व मुखिया व जिला पार्षद राधेश्याम सिंह, प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहा की स्वर्गीय जगदीश बाबू का आम लोगों की सेवा व उनके विकास कार्यों के प्रति संवेदनशील रहना ही उनके जीवन की पहली प्राथमिकता थी, वे लोगों को शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक किया करते थे,

स्वर्गीय जगदीश बाबू व समाजसेवी लखपति देवी के नाम पर एक पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया ताकि गांव के छात्र व युवा पुस्तकालय में अध्ययन कर लाभान्वित हो सके, समाजसेवी लखपति देवी के नाम से डेहरी एनीकाट में एक पार्क बनाया गया है जिसे आम लोग लाभान्वित हो रहे हैं,,

आगंतुक अतिथियों को पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, डॉक्टर रवि प्रकाश व अरुण कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, इस मौके पर डेहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम द्विवेदी, विनोद तिवारी, बैंक अध्यक्ष रंजन कुमार, शंकर दयाल सिंह, भैया राम सिंह, समेत कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ,

Share.
Exit mobile version