Justice 24 hour
रामलाल मुर्मू संवाददाता बाघमारा

धनबाद ( झारखंड ) 6 अप्रैल 2024 :- बाघमारा प्रखंड अंतर्गत राजगंज पंचायत क्षेत्र के राजगंज हाई स्कूल मैदान में शनिवार को सेचेद आखड़ा धनबाद के सभी सदस्य एवं कोर कमेटी ने बैठक किया।

बैठक में आगामीं दिनांक 14 अप्रैल को राजगंज हाई स्कूल मैदान में आदिवासी समाज द्वारा विशाल बाहा मिलन समारोह मनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रत्येक साल इस बाहा मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जो दस हजार से भी अधिक आदिवासी भाईयो एवं बहनों उपस्थित होते है।

पूर्व अध्यक्ष अलसा सोरेन एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र हेंब्रम जी ने बताया आगामीं 14 अप्रैल बाहा मिलन समारोह में इस बार दो गुणा से भी अधिक आदिवासी सामाज के लोग आने की संभावनाएं हैं । कार्यक्रमो का शुरुवात 11 बजे से किया जाएगा, तथा एकता का परिचय देते हुए रोड शो भी पूरे राजगंज बाजार में किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित सुरेंद्र हेंब्रम, सुधीर हेंब्रम , करमचंद सोरेन , योगेंद्र मुर्मू, शक्ति मरांडी , बिरेंद्र , पवन , मनोज मुर्मू , शेखर , उपेंद्र , कृष्णा मरांडी , शिवनारायण , आदि सदस्यगण उपस्थित हुए।

Share.
Exit mobile version