महोत्सव मे बाहरी एवम स्थानीय कलाकार होंगे शामिल ।

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 8 अप्रैल 2024: औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर स्तिथ विष्णुधाम परिसर मे श्री विष्णु महोत्सव को लेकर दूसरी बैठक समिति अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई,

समिति के उपाध्यक्ष एवम जम्होर पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगो को स्वागत किया, इस मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवम अजीत सिंह ने कहा की पिछले तीन वर्षो से हम सभी महोत्सव करते आ रहे है, ये हमारा चौथा महोत्सव है, और हमे खुशी इस बात है की, मंदिर के स्थापना दिवस भगवान विष्णु के शुभ दिवस के मौके पर चौथा महोत्सव होने जा रहा है,

महोत्सव की बैठक मे शामिल प्रधान संरक्षण सिदेश्वर विद्यार्थी ने कहा की, इस महोत्सव को शुरुवात करने के लिए मैने काफी प्रयास किया था, किंतु सफल नहीं हो रहा था,मैने फिर अजित सिंह को उत्साहित किया और तैयार हो गए, महोत्सव मे डेढ़ सौ प्रयोजको के सहयोग से सफलता पूर्वक मनाया जा रहा है, फिर भी बिहार सरकार एवम स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पवित्र और मोक्षदायनी स्थल के प्रति उदासीन है, जिस स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखो लोग जुटते है, जहा पितरों के मोक्ष के लिए पिण्डान होता है, उसे पर्यटन स्थल के रूप मे चिन्हित नही किया जाना घोर निराशा जनक है, और इस महोत्सव का उद्देश्य इस स्थल को देश दुनिया के लिए मानचित्र पर लाना है,

पौथू पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव दुबे ने कहा की, हमने इस स्थल को बचपन से देखा है, जिसमे स्थानीय श्रद्धालुजन के सहयोग से ढेर सारे बदलाव हुए है, लाखो लोगो की आस्था इस स्थल से जुड़ी है, जिसके लिए विकाश आवश्यक है, सड़क क्षतिग्रस्त है, धर्मशाला धराशाई होने के कगार पर है, जिसके लिए विकसीत करने हेतु सरकार से आग्रह करेंगे,

अजीत सिंह ने कहा की भगवान विष्णु की कृपा बरसती है, वर्ष 2021 से यह महोत्सव हो रहा है, तब से लेकर आज तक सभी नवयुवक एवं युवतियों को सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई है, मेरे दो बेटे भी भगवान विष्णु की कृपा से अधिकारी बन गए है, इस स्थल का दर्शक करने सर्वोचय न्यायालय के माननीय न्यायधीश भी पहुंचे है, परंतु उसे पर्यटन स्थल के रूप अभी तक चिन्हित नही किया जाना घोर कष्टदायक है,

इस मौके पर सर्वसहमति से कोषाध्यक्ष के लिए दिलावर सिंह एवम सह कोषाध्यक्ष रामध्यान साव को मनोनीत किया गया है, पूजा के जजमान के रूप अशोक कुमार सौंडिक होंगे, इस मौके पर पिंकू सिंह, सुनील कुमार राणा ,मुना कुमार सिंह, महंत बालीकानंद ब्रह्मचारी , शंकर कुमार, दिलावर सिंह, रणधीर सिंह, दीपक कुमार वर्मा, मधुसूदन कुमार त्रिवेदी, श्रीप्रकाश पासवान ,छोटू कुमार, पवन कुमार ,राजेंद्र सिंह ,प्रेम कुमा,र अमरजीत सिंह, समेत कई लोग उपस्थित थे ।

Share.
Exit mobile version