-उपस्थित लोगों ने तैलिए चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया नमन.
विश्वनाथ आनंद ब्यूरो चीफ मगध प्रमंडल.
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल स्थित नीसीरपुर ग्राम निवासी शंभू शरण की हृदय गति अचानक रुक जाने के कारण निधन हो गया. वहीं निधन की खबर आग के तरफ फैल गया. शुभचिंतकों का आवागमन शुरू हो गया . शुभचिंतकों ने स्वर्गीय शरण के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. शुभचिंतकों ने कहा कि शंभू शरण ने बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय एवं अनुमंडल के विभिन्न शाखाओ में रहकर कई महत्वपूर्ण कार्य कर जो छाप छोड़ा है, जो कार्यालय के कर्मियों के लिए अनुकरणीय है .औरंगाबाद समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों ने स्वर्गीय शरण के निधन की खबर सुनने के उपरांत उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया. एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य ,शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया. शुभचिंतकों ने कहा कि शंभू शरण की सेवानिवृत होने के उपरांत भी औरंगाबाद समाहरणालय एवं अनुमंडल के परिवारों ने नम आंखों से विदाई देते हुए सुख, शांति, एवं दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से किया था. शुभचिंतकों ने कहा कि शंभू शरण मृदुल ,स्वभाव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाला व्यक्ति हमेशा के लिए स्वर्ग लोक चले गए. उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं. पत्रकार विश्वनाथ आनंद ने भी स्वर्गीय शंभू शरण की निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. उन्होंने कहा कि शंभू शरण ने समाज एवं कार्यालय में कार्यों के प्रति सजग हमेशा रहे हैं, जिसकी चर्चाएं लोग करते नहीं थकते . इसी का परिणाम है कि औरंगाबाद जिला से लेकर गया जिला के टिकारी में शुभचिंतकों ने गहरा संवेदना प्रकट किया. ऐसे तो शंभू शरण दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर हमेशा के लिए स्वर्गवास हो गए . संवेदना प्रकट करने वालों में मधुसूदन मिश्र, कुंदन कुमार मिश्रा, अजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, सहित हजारों लोगों का नाम शामिल है .