जस्टिस 24 अवर
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर


औरंगाबाद ( बिहार ) 11 मार्च 2024 : गोह थाना क्षेत्र के एन एच 120 पर दधपी गांव स्थित साईं पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ मारपीट कर 85 हजार रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर भुरकुंडा गांव निवासी धनंजय शर्मा द्वारा गोह थाने में प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि 9 मार्च को पेट्रोल पंप से 85 हजार रुपए लेकर बैंक गया हुआ था लेकिन बैंक बंद रहने के कारण वापस घर जा रहा था।

इसी बीच पूर्व से घात लगाए गांव के ही चंद्रप्रकाश वर्मा एवं प्रबोध वर्मा मारपीट कर सारे पैसे छीनकर फरार हो गया। मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

Share.
Exit mobile version