Justice 24 HOUR
विश्वनाथ आनंद, ब्यूरो चीफ, मगध प्रमंडल


गया( बिहार) – गया नगर बरनवाल महिला समिति ने गोल पत्थर सेवा सदन में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया.

इस संबंध में गया नगर वर्णवाल महिला समिति के अध्यक्ष संगीता कश्यप, कोषाध्यक्ष निक्की वर्णवाल, गया नगर महिला सचिव भारती प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला समिति के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में सभी बहने झूम झूम कर होली के रंगों झूमते रहे.

उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह के दौरान अलग-अलग उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि होली के रंगों के साथ अल्पाहार की व्यवस्था भी समिति के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं के अलावे, कार्यकारिणी सदस्य भी मुख्य रूप से शामिल थे.

Share.
Exit mobile version