Justice 24 HOUR
विश्वनाथ आनंद, ब्यूरो चीफ, मगध प्रमंडल
गया( बिहार) – गया नगर बरनवाल महिला समिति ने गोल पत्थर सेवा सदन में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया.
इस संबंध में गया नगर वर्णवाल महिला समिति के अध्यक्ष संगीता कश्यप, कोषाध्यक्ष निक्की वर्णवाल, गया नगर महिला सचिव भारती प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला समिति के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में सभी बहने झूम झूम कर होली के रंगों झूमते रहे.
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष होली मिलन समारोह के दौरान अलग-अलग उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि होली के रंगों के साथ अल्पाहार की व्यवस्था भी समिति के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं के अलावे, कार्यकारिणी सदस्य भी मुख्य रूप से शामिल थे.
Trending
- हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।
- रजनीश अधिवक्ता धर्म का पालन पूरी निष्ठा के साथ करें, उसमें आर्थिक लाभ नहीं देखे: संजय रघुवर
- अंधविश्वास का आयोजित मेला में टैक्स की वसूली कर सरेआम अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है सरकार !
- कुटुम्बा प्रखंड से राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षिकाओं का हुआ चयन।
- बालू माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप में एसपी की बड़ी करवाई ।
- बांग्लादेश में हिन्दू- सिख -जैन -बौद्ध पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध में आक्रोश मार्च ।
- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर
- पुलिस की कार्यशैली एवं क्रियाकलाप संदेह के घेरे में, न्याय की मांग।