JUSTICE 4 HOUR
पंकज कुमार सिन्हा ,जिला संवाददाता गया (बिहार)


16 मार्च 2024:-वर्त्तमान में गया के एसएसपी आशीष भारती को रोहतास में उनके कार्यकाल के अंतर्गत 2021 के पंचायत चुनाव एवं वर्ष 2022 के नगर निकाय चुनावों के स्वक्ष एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करने को लेकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बोधगया के महाबोधी कॉन्वेंसन में चल रहे भारत के विभिन्न राज्यों के निर्वाचन अधिकारिओ के तीन दिवसीय सम्मेलन में अवार्ड देकर सम्मानित किया ।

अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री भारती ने इसका श्रेय रोहतास पुलिस एवं प्रशासन की पूरी टीम द्वारा किये गए कठिन परिश्रम एवं योगदान को दिया

Share.
Exit mobile version