हम (से०) नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में किया भ्रमण।

चौधरी ने कहा,मेरा धर्म व उद्देश्य : किसी कार्य में दुसरो को मदद करना है ,जो गरिबो को मदद करता है। उसको ईश्वर भी मदद करते है।

चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री माननीय जीतन राम मांझी के उद्देश्यो को पालन करने के लिए प्रेरित किया ।

जस्टिस न्यूज़,
विजय कुमार सिंह संवाददाता, बिहार- झारखंड प्रदेश
औरंगाबाद (बिहार ) 18 अप्रैल 2025 :- औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अम्बा सोनार मुहल्ला में पूर्व मुखिया सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से० के जुझारू, संघर्षशिल एवं युवा नेता लालमोहन चौधरी ने जनता को जागने को कहा और अपनी हक के बारे में बताया और यह भी कहा कि गरीब परिवार के लोगों का प्रधानमंत्रीआवास योजना, राशन योजना या सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्यानकारी योजनाओं का अगर लाभ नही मिला रहा है तो उस स्थिति में हम आपलोगो को योजना दिलवाने में मदद करेंगे।
चौधरी ने कहा, मेरा उद्देश्य है कि किसी कार्य में दुसरो को मदद करना ही धर्म है। इन्होने यह भी कहा कि जो गरिबो का मदद करता है। उसको ईश्वर भी मदद करते है। चौधरी ने भारत सरकार के मंत्री माननीय जीतन राम मांझी के उद्देश्यो को पालन करने को कहा पूर्व मुखिया सह हिंदुस्तानी एवं मोर्चा सेकुलर के संघर्षशिल युवा नेता लालमोहन चौधरी ने अम्बा सोनार मुहल्ला में भ्रमण किया और सभी से मिलजुल कर गरिबो को हौसला बुलन्द किया ।

Share.
Exit mobile version