JUSTICE 24 HOUR

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता , दैनिक शुभ भास्कर,दाउदनगर,

औरंगाबाद (बिहार ) 31 मई 2024:-औरंगाबाद जिले में हिट वेव की कहर देखने को मिल रही है यहां एक ही दिन में हिटवेव से 18 लोगों की मौत हो गई है । वही 35 लोगों का हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनका इलाज जारी है।


चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हीट वेव का शिकार होकर लगभग 200 मरीज अस्पताल में आए जिसमे दो दरोगा शंभू प्रसाद यादव, नरेश प्रसाद मंडल है जो चुनाव कराने के लिए बांका जिला से आए हुए थे। इनको काराकाट लोकसभा क्षेत्र के हसपुरा में ड्यूटी दिया गया था उनका इलाज किया गया ।

हिटवेव के मरीज आने के बाद अपना तफरी का माहौल उत्पन हो गया है जिसको लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ,सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मोहम्मद अनवर आलम ,अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधन ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश भी दिया है‌।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर गंभीर स्थिति है लेकिन अस्पताल में हिट वेब की भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबंध है ।

उन्होंने बतायाकी पांच मरीज इलाज के दौरान मौत हुई है जबकि 13 मरिज मृत्य आए थें।इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 18 हो गई है औरंगाबाद में सुबह से ही 45 डिग्री तापमान है ,आने वाला वक्त और भी ब्याह हो सकता है लोगों को सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है

Share.
Exit mobile version