JUSTICE 24 HOUR
विजय कुमार सिंह संवाददाता कुटुम्बा प्रखंड


औरंगाबाद (बिहार ) 15 मार्च 2024 :- आवासीय भूमि का मापी के विरोध में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचें और अंचल अधिकारी कुटुम्बा को कार्यालय में नहीं होने के कारण काफी आक्रोशित दिखें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटुम्बा प्रखंड के दधपा पंचायत अंतर्गत पिपरा एवं पिपरा विगहा गाँव के कुछ ग्रामीणों के विरुद्ध आवासीय भूमि को नापी का आदेश अंचल अधिकारी कुटुम्बा के द्वारा दिया गया है।

अंचल कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणो ने गांव के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कुछ दबंगो ने हमलोग का घर मापी करने काआवेदन अंचल अधिकारी को दिया गया जिसमें अधिकारी द्वारा 14 मार्च 2024 को मापी का तिथि रखा गयाI

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पिपरा एवं पिपरा विगहा के कुछ ग्रामीणों के आवासीय भूमि का ही मापी क्यों होगा, दोनों गाँवो में चाहे अमीर आदमी हो या गरीब सभी को एक सम्मान देखते हुए मापी हो।

लेकिन कुछ दवांगों का साजिस है कि मापी करा कर घर को तोड़वा दे । जबकि हमलोग उक्त स्थल पर सैकड़ो वर्षों से रहते आ रहे है ।

अंचल कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप है कि पिपरा विगहा से पिपरा गाँव तक गैर मंजूरुआ जमीन में मकान बनाकर अनेकों ग्रामीण रहते है। विपक्षी लोग हमलोगो का घर से बेघर करना चाह रहे है । जबकि हमलोग सभी भूमिहीन व्यति दलित परिवार से आते है।।

बेघर होने की वजह से कराहते हुए अंचल कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में आये पीड़ित महिला एवं पुरुष को प्रधान सहायक सुदर्शन कुमार सिंह एवं अंचल नाजीर किशोर कुमार गौतम कुमार ने समझा बुझा कर घर जाने का सलाह देते हुए कहा कि अंचल अधिकारी अभी परीक्षा ड्यूटी में है। आने के बाद जाँच कर कर्रवाई की जायेगी।

आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों की ओर से आवेदन अंचल नाजीर किशोर कुमार गौतम के सौप दिया गया। आवेदन पर अलखदेव पासवान, छोटु राम, वीरेंद्र राम, जनेश्वर राम, अशोक राम, संजीत कुमार गुप्ता, उमेश राम,गुड्डू साव,रामप्रीत राम, नरेश साव, विवेक कुमार, प्रभा देवी, संगीता देवी, लालती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या कुंवर, आदिलोगों ने अपना अपना हस्ताक्षर एवं अंगुठे का निशान लगाया।

Share.
Exit mobile version