औरंगाबाद (बिहार ) 15 अप्रैल 2024:- औरंगाबाद शहर के नागा विगहा रोड़ में स्थित आर. के. स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन माननीय पूर्व विधान पार्षद श्री राजन कुमार सिंह जी एवं महिंद्रा क्लासेस के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया गया ।

उन्होंने कहा कि पुस्तकालय वह संस्थान है जहां विविध प्रकार के ज्ञान, सूचनाओं स्रोतो सेवाओं आदि का संग्रह रहता है। जिससे लोगों ने विभिन्न प्रकार के भाषा वाली पुस्तके पढ़ने को मिल सके ।
जिला उपभोक्ता न्यायालय सदस्य बद्रीनारायण सिंह जी ने पुस्तकालय का संधि विच्छेद करते हुए कहां की पुस्तकालय दो शब्दों से बना है पहली पुस्तक और दूसरी आलय दोनों मिलकर पुस्तकालय शब्द बना। पुस्तक का अर्थ है कि जिसमें लेखक के भाव संग्रहित हो, और आलय का अर्थ है कि स्थान या घर होता है। पुस्तकालय को ही अंग्रेजी में लाइब्रेरी कहते हैं इस संस्था में पढ़ने से लेकर कंप्यूटर सिखने तक की सारी व्यवस्था की गयी है। जिसमें फूली ए. सी., हाई स्पीड वाई-फाई, लॉकर, न्यूज़ पेपर ,मैगज़ीन,सेल्फ स्टडी प्वाइंट, चार्जिंग पॉइंट, आर ओ वॉटर, सीसीटीवी कैमरा सारी चीजे संस्था में उपलब्ध है। इस अवसर पर आर. के. स्मार्ट लाइब्रेरी के निदेशक राकेश कुमार सिंह, डी० पी० सिंह,राजन ममता डिग्री कॉलेज के निदेशक अंकित कुमार सिंह, एडमिशन इंचार्ज प्रिंस कुमार, सुनील सिंह, सुदामा सिंह, अभय कुमार सिंह, शिक्षक नवलेश सिंह, विराट क्लासेस के डायरेक्टर अमित सर, अनुज सर आदि लोगों ने मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version