JUSTICE 4 HOUR
पंकज कुमार सिन्हा ,जिला संवाददाता

गया (बिहार) 11 मार्च 2024:- जिले में पुलिस की कार्रवाईयों के बीच भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।

बी० एस० सी० नर्सिंग ए० एन० एम० एम० सी० एच० गया के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया ।

इस सम्बन्ध में एसएसपी आशीष भारती आज दोपहर मिडिया को बताया कि रविवार की शाम लगभग साढ़े बजे सात को मगध मेडिकल थाना को सुचना प्राप्त हुई कि बी० एस० सी० नर्सिंग ए० एन० एम० एम० सी० एच० गया के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मगध कॉलोनी रोड न० 06 में गोली मार दिया गया है ।

थानाध्यक्ष मगध मेडिकल के द्वारा उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायल व्यक्ति को इलाज हेतु ए० एन० एम० एम० सी० एच० गया ले जाया गया है वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया |

बताया जाता है कि एसएसपी आशीष भारती द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया तथा इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है

जिसमें थानाध्यक्ष मगध मेडिकल, मगध मेडिकल थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा गया के पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया है।

Share.
Exit mobile version