JUSTICE 24 HOUR
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 3 जून 2024 : गोह थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। तो वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें तीन लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि गोह से रफीगंज की ओर बांस बला लेकर जा रही ट्रैक्टर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार में सवारी भरा ऑटो ने तिलन बिगहा मोड़ के समीप टक्कर मार दिया।जिसे ऑटो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक 7 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि 55 वर्षीय डिहुरी गांव निवासी सुनील प्रसाद चौरसिया अपनी 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी एवं 24 वर्षीय बहू निशा कुमारी व 7 वर्षीय पोता प्रज्ञान चंद्र के साथ गोह बाजार से सावित्री व्रत पूजा की सामान खरीद कर ऑटो से घर जा रहे थे। ज्योंहि तिलन बिगहा मोड़ के पास पहुंचा कि तेज गति में जा रही ऑटो ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे मासूम बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मृत बच्चे के दादा दादी एवं मां गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। मृत बच्चा मां बाप का एकलौता पुत्र था। मृतक के पिता वितिचंद्र घर परिवार को छोड़कर देश की सेवा में बीएसएफ के पद पर महाराष्ट्र में कार्यरत हैं। मृतक की मां के चित्कार से पूरा गांव में मातम छा गया। मृत पुत्र के वियोग में रो रोकर मां निशा ने कहा कि हाय मेरे लाल कहां लूट गया, कैसे मेरे गोद को सून करके चला गया, मैं कैसे जी पाऊंगा मेरे लाल। बच्चे की मां निशा कुमारी की हालत रो रोकर बूरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजकर शव परिजनों को सौंप दी है। वहीं ऑटो में सवार माली थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव निवासी विजय राम के 16 वर्षीय पुत्री निराला कुमारी अपने मौसा के गांव गोह थाना क्षेत्र के धोधी निवासी चलितर दास के घर आई हुई थी। रविवार को देर शाम बाजार कर अपने मौसी के घर जा रही थी। रास्ते में ही दुर्घटना होने से निराला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है। इसी घटना में
पेमा गांव के 35 वर्षीय सिकेंदर साव को गंभीर हालत को देखते हुए गया मेडिकल रेफर किया गया है।
पिकअप वैन पलटने से चार लोग जख्मी।
रविवार की देर शाम गोह थाना क्षेत्र के एन एच 120 गया – दाउदनगर मुख्य पथ पर भूंसा लदा गाड़ी पिकअप वैन अचानक पलट जाने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि बंदेया थाना क्षेत्र के चिताई बिगहा से गेहूं का भूंसा लादकर पिकअप वैन हाजीपुर जा रहा था। जैसे ही एन एच 120 स्थित साईं पेट्रोल पंप दधपी गांव के समीप नहर के पास पहुंचा कि चालक अपना संतुलन खो दिया।जिसे भूंसा लदा गाड़ी बीच सड़क पर पलट गई। और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को सीएचसी गोह में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। सभी घायल मजदूर हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड़ गांव के निवासी हैं। घायल मजदूर 25 वर्षीय सुनील पासवान , 27 वर्षीय रामदहीन साव, 32 वर्षीय सच्चितानंद पासवान एवं 26 वर्षीय सिकंदर पासवान शामिल हैं। वहीं सिकंदर पासवान की हालत गंभीर होने के कारण मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है।वहीं मौके से चालक फरार है। खबर लिखे जाने तक अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
अचानक बाइक पलटने से एक युवक जख्मी।
गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी राम विनय पासवान के 16 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार रविवार की देर शाम गोह बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही शांति मोड़ के समीप पहुंचा कि अचानक रोड ब्रेकर पर बाइक की संतुलन खो दिया जिससे युवक गिर पड़ा और जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सही सलामत घर भेज दिया।