JUSTICE 24 HOUR
सोहनलाल. माईच. ब्यूरोचीफ
नागौर (राजस्थान) 7 अगस्त 2024:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिव में हरियाली राजस्थान एक पेड़ मां के नाम सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम मे राजस्थान सरकार के सपनों को साकार करने के लिए विधालय परिवार, एस डी एम सी सदस्य, आंगन वाड़ी कार्यकर्ता, एस एम सी सदस्य, ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमंत सिंह राठौड ने वृक्षों का महत्व बताते हुए पेड़ों को एक साधु महात्माओ के समान बताया जो अपना संपूर्ण जीवन परमार्थ कार्यों के लिये सौंप देते हैं। पेड़ से घरती का श्रृंगार व जीवन की आवश्यक वस्तुऐ प्राप्त करते है।

एक पेड़ मां के नाम पर समर्पित भाव से पेड़ को लगाकार उसके देख रेख कर इस पेड़ की सेवा में अपनी जिम्मेदारी निभाने का आहवान विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ को दिया।

इस अवसर पर भागुराम बिकुदिया, खेमाराम बिकुदिया, परसाराम कस्वा, व विघालय का समस्त स्टाफ मैं श्री रामकरण गुर्जर, शारीरिक शिक्षक श्री महेंद्र सिंह राठौर, श्री प्रहलाद राम प्रजापत, श्रीमती मुन्नी देवी, श्री रामनिरंजन सुथार, श्री बस्ताराम, श्री रामप्रकाश कड़वासरा, श्री आनंद कुमार, श्री कुलदीप सिंह, श्रीमती रामेश्वरी खेमादा, सुश्री सुष्मिता कड़वासरा, श्रीमती शारदा देवी, संतोष कवर, सीमा कंवर, शोभा, बबलू बिकु़ंदिया, लक्ष्मण बिकुदिया आदि मौजूद थे ।

Share.
Exit mobile version