यातायात के क्रम में एक दूसरी गाड़ी से एक दूसरे पर उछल पड़ते हैं कीचड़ !
खासकर सड़क पर गंदे पानी के जमाव से पड़ोसी व मोटरसाइकिल चालक को करते हैं प्रभावित ।
स्थानीय प्रशासन बिल्कुल दिख रही है निष्क्रिय!
दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 5 जून 2024: गोह प्रखंड के जगतपति चौक के समीप N H 120 पर नाली का गंदा पानी के बहाव एवं जमाव से खासकर आस पास के ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पथ किनारे बने तमाम घरों की नाली एवं शौचालय का पानी का बहाव लगातार मुख्य पथ पर हो रहा है । स्थानीय प्रशासन बिल्कुल निष्क्रिय दिख रही है ।
शिकायत के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीण त्रिपुरारी पांडे, शैलेश कुमार, मोहित कुमार ,रवि रंजन कुमार अरविंद कुमार, उत्तम कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता ,अरुण कुमार, अजय यादव, पवन राय ,अरुण द्विवेदी सहित दर्जनों लोगों ने सड़क एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार के पास आवेदन देकर जल्द से जल्द जल जमाव के समस्या का निदान की मांग किया है तथा जन समस्याओं की अनदेखी पर आंदोलन करने की रणनीति तय करने की बातें कही है।