जस्टिस 24
रंजीत कुमार ,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,


औरंगाबाद ( बिहार) 10 मार्च 2024; गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हुंड़रही गांव में आयोजित सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ सह शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन हवन-पूजन एवं भंडारे के साथ किया गया।

रविवार की सुबह आयोजन स्थल पर हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर हवनकुंड में पूर्णाहुति समर्पित की। जिसके पश्चात भंडारे की शुरूआत की गई। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को जमीन पर बैठाकर पत्तल में भोजन कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसाद का लाभ लिया।

विदित हो कि हुंड़रही गांव में अयोध्या से आए यज्ञाचार्य स्वामी निवासानंद महाराज के सानिध्य में रूद्र महायज्ञ व शिव मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हुआ। यज्ञ समिति समिति द्वारा 4 मार्च से रूद्र महायज्ञ में देवी रक्षा सरस्वती के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। अंतिम दिन कथा वाचिका ने शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन किया।

Share.
Exit mobile version