ustice 24 hour
ओम प्रकाश कुमार,प्रखंड संवाददाता दाउदनगर,औरंगाबाद (बिहार) 14 मार्च 2024.
दाऊदनगर शहर मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक समारोह आयोजित कर डीएलएड इंटरेस्ट परीक्षा,सीटेट बिहार एसएससी,बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

बताया गया कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा,डीएलएड एंट्रेंस एग्जामिनेशन एवं बिहार एसएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की साप्ताहिक जांच परीक्षा ली गई.

यह जांच परीक्षा150 अंकों की ली गई,जिसमें अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले में. विपिन कुमार (150 मे 138 अंक),आर्यन यादव (150 मे 136 अंक ),मधु कुमारी ( 150 मे 131अंक ),अनूप दुबे 120 मे 102 अंक ,निशु कुमारी (120 अंक 96अंक ) शामिल है.

निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि यहाँ से पढ़ाई करने के बाद बीपीएससी से 37 विद्यार्थी शिक्षक पद पर चयनित हुए हैं. यहाँ से पढ़ने के बाद सीटेट के परीक्षा में 544 विद्यार्थी को सफलता मिला है.यहाँ से पढ़ाई करने के बाद 978 विद्यार्थी सरकारी नौकरी कर रहें है. कहा कि.सभी सफल विद्यार्थी को आगे सम्मानित किया जाएगा.

निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम करना चाहिए.सबसे कम समय में बेहतर सफलता प्रैक्टिस सेट एंड सॉल्यूशन से मिलता है.प्रैक्टिस सेट प्रतिदिन करना चाहिए तभी विद्यार्थी परफेक्ट बनते है.प्रतिदिन 6 से 8 घंटा पढ़ाई विद्यार्थी करेंगे तो बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आसानी से निकल जाएगा.

मौके पर शिक्षक सौरभ कुमार,शाहिद अंसारी, योगेंद्र कुमार, हिमांशु दूबे,नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version