रामलाल मुर्मू , संवाददाता बाघमारा

धनबाद ( झारखंड ) 07 अप्रैल 2024 :- गिरिडीह लोकसभा अन्तर्गत इसरी , डुमरी , मां पार्वती उत्सव,जी. टी रोड ईशरी, डुमरी, हॉल में गिरिडीह लोकसभा आदिवासी बैठक 7 अप्रैल रविवार को किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर यदि कोई भी पार्टी गिरिडीह लोकसभा में आदिवासी उम्मीदवार नही देते है तो निश्चित रूप से बोकारो के भावी प्रत्याशी सुनीता टुडू जी को गिरिडीह लोकसभा हेतु आदिवासी समाज, एवं आदिवासी लीडर, बुद्धि जीवी, पदाधिकारी एवं समाज दुलाड़ीया ने सुनीता टुडू को आगामीं लोकसभा चुनाव 2024 चुनावी मैदान में स्वतंत्र प्रत्यासी उम्मीदवार के रूप में आदिवासी समाज खड़ा करेंगे।

सुनीता टुडू वर्तमान में बोकारो झरीडीह के जिला परिषद है तथा अधिवक्ता भी है । बैठक का अध्यक्षता श्री सोनोत संथाल समाज के केंद्रीय सचिव श्री अनिल टुडू, संचालन श्री अलसा सोरेन ने किया मौके पर सुनील कुमार टुडू , काशी नाथ बस्के , विरजु सोरेन , आकाश हंसदा, कन्हू मरांडी , शंकर हेंब्रम , महेंद्र किस्कू , रामलाल मुर्मू , राम प्रसाद मुर्मू , बब्लू सोरेन , अनिल मुर्मू , सुनील बस्के , लालू मुर्मू , तुलसी मुर्मू , धनेश्वर हेंब्रम , महावीर सोरेन , सुरेश हेंब्रम , अरुण कुमार हेंब्रम , बिरेंद्र हंसदा , उपेंद्र हंसदा , बाबू राम मुर्मू , महालाल सोरेन , प्रदीप , मुर्मू , प्रवीण हंसदा , करण कुमार , अनिल हेब्रम, बिरजू सोरेन , नूनीबाला सोरेन , बसंती टुडू , आरती मुर्मू , खेम लाल सोरेन , मोहन टुडू , बी .डी किस्कू सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए ।

Share.
Exit mobile version