रोड नही वोट नही का नारा किया बुलंद ।

दैनिक शुभ भास्कर,
रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर, औरंगाबाद (बिहार) का रिपोर्ट.
औरंगाबाद ( बिहार ) 30 अप्रैल 2024 : ओबरा प्रखंड के उकुर्मी गांव के मतदाता इस बार काराकाट लोकसभा चुनाव मे अपनी वोटो का बहिष्कार करेंगे, मतदाताओं ने कहा की रोड नही वोट नही बहुत दिन से जनप्रतिनिधि ठगते आ रहे है। ओबरा से कुरहमा नरेश हॉल्ट जाने वाली मुख्य सड़क की स्तिथि कई वर्षो से बदहाल है, जनप्रतिनिधि एवम पदाधिकारियों से कहते -कहते थक गए पर सड़क का निर्माण नही हुआ,

मतदाताओं ने मंगलवार को देवी मंदिर के समीप प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश जताया,सबों ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव मे हम सभी वोट का बहिष्कार करेंगे, मतदाताओं ने कहा की रोड नही तो वोट नहीं, की नारा बुलंदी के साथ हम सभी डटे रहेंगे,

मतदाता श्यामनारायण सिंह ,संतोष सिंह ,शंभू सिंह, लुटन सिंह ,मुना पासवान ,उत्तम पाण्डेय ,लड्डू सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र भुइया, सुमित्रा देवी ,अलसी देवी ,रिंकी कुमारी, पंकज पासवान, बिहारी पासवान ,राम केवल पासवान, गोलू चौबे ,कृष्णकांत चौबे ,मुना कुमार, सत्यनारायण सिंह समेत कई मतदाताओं ने कहा की,इस संबंध विधायक सांसद एवम पदाधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराया, इसके बावजूद भी कोई पहल नहीं की है,

हम सभी लोकसभा चुनाव मे वोट को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है,क्युकी ओबरा से उकुर्मी होते हुए, रतवार हॉल्ट तक 2012से 2013 मे पांच किलोमीटर प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था,परंतु उसके बाद आज तक संवेदक के द्वारा उक्त सड़क का मरम्मती कार्य नहीं कराई गई,जिसके कारण सड़क जर्जर हो गई है,बरसात के दिनों पानी जमा रहने से झील का नजारा दिखता है,तथा आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है, सबों ने कहा की मुख्य सड़क से उकुर्मी हेमजा रतवार सोनहुली कुरहमा बड़की कदीयाही देवरिया नोनिया बिगहा रामाधार बिगहा सहित दर्जनों गांव से आदि आबादी लोगो का आवागमन इस सड़क से बना हुआ है,परंतु इस मामले किसी भी जनप्रतिनिधि की नींद नहीं खुली है,चुनाव के पहले बड़े बड़े वादा करते है,परंतु जीतने के बाद विकास तो दूर रही लोगो की समस्या से भी अवगत नही होते है, सबों ने कहा की जब गावो मे विकास नहीं तो मतदान हम क्यों करेंगे,ऐसे भी चुनाव के प्रति लोग उत्साहित नही है ।

Share.
Exit mobile version