Justice 24hour
रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 19 मार्च 2024: अवैध शराब एवं बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत गोह पुलिस ने गुप्त सूचना पर निजामपुर स्थित टोल टैक्स के समीप से एक बालू लदा सोनालिका ट्रैक्टर को जप्त किया है। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही चालक फरार हो गया।
बताया जाता है कि देवहरा पुनपुन नदी घाट से एक ट्रैक्टर बालू लाद कर गोह की तरफ आ रहा था जिसे निजामपुर टोल टैक्स के समीप से जब्त किया गया। अवैध बालू खनन व परिवहन के मामले में कांड संख्या 56/24 दर्ज किया गया है जिसमें ट्रैक्टर चालक व मालिक को आरोपित किया गया है।