पंकज कुमार सिन्हा ,
गया (बिहार) 30 मार्च 2024- नावालिग पुत्री के साथ एक ब्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की मामले में इमामगंज थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया । थाना अध्यक्ष मामगंज ने मामले की गंभीरता को दखते हुए इमामगंज थाना द्वारा कांड संख्या –85/24,धारा —376/34 भा0 द0 वि एवं 4/6 पोस्को एक्ट 2012, दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक,गया द्वारा इस कांड को संवेदनशील कोटि के मानते हुए इस कांड के अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष इमामगंज व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तथा तकनिकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल थे ।
उक्त गठित टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन कर इस घटना में संलिप्त अभियुक्त जुगली उर्फ़ जुगल पासवान उर्फ़ युगेश पासवान , पिता – केमू पासवान . साकिन तेतरिया ,थाना इमामगंज जिला गया को प्राथमिकी दर्ज होने के 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया ।


थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है ।
कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियो को पुरस्कृत किया जा रहा है ।

एसएसपी आशीष भारती ने मीडिया को बताया कि गया पुलिस महिला सुरक्षा हेतु लगातार कार्य कर रही है। इस मामले में प्रभावी वैज्ञानिक अनुशंधान त्वरित गति से कराते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा तथा त्वरित विचारण कराकर दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Share.
Exit mobile version