सौरभ कुमार मिश्रा, प्रखंड संवाददाता डोभी

गया (बिहार) :- 19 मार्च 2024 :- केसरवानी वैश्य समाज डोभी ने हर साल की भांति इस वर्ष दिनांक 18-3-2024 दिन (सोमवार) को ‘पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन बाढ़ों प्रसाद केसरी जी के आवास पर बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। इस आयोजन मे डोभी के पुरुष, महिलाएं,बच्चे सभी शामिल होकर इस आयोजन को रोचक बना दिया।

होली मिलन समारोह का आयोजन के प्रारम्भ मे सबसे पहले कश्यप मुनि जी को माल्यार्पण एवं दीप जलाकर आशीर्वाद ग्रहण किये, इसके बाद आपस में अबीर गुलाल लगाकर सभी को लगाकर आशीर्वाद दिया एवं आपस में गले मिले तथा साथ- साथ होली के गीतों के साथ सभी झूम उठे । इस आयोजन मे बच्चें भी का जमकर भाग लिया।

Share.
Exit mobile version