Justice 24 hour

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार ) 19 मार्च 2024: गोह थाना के चापुक गांव में बर्फ बेचने वाले के साथ मारपीट कर पैसे छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जाता है कि कुड़वां गांव निवासी विशाल कुमार घूम-घूमकर कर बर्फ बेचता था। इसी क्रम में चापुक गांव में बर्फ बेच रहा था उसी दौरान उक्त गांव निवासी वशिष्ठ पासवान और उसका बेटा गुंगा बर्फ के लिए आया जिसे बर्फ दिया गया। जब पैसे की मांग किया तो वशिष्ठ पासवान ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही बर्फ बेचकर कुल जमा 2 हजार रुपए छीन लिया।

मामले में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीड़ित बर्फ विक्रेता के बयान पर कांड संख्या 58/24 दर्ज किया गया है जिसमें वशिष्ठ पासवान को आरोपित किया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.
Exit mobile version