विजय कुमार सिंह , संवाददाता,प्रखंड कुटूम्बा
औरंगाबाद (बिहार ) 24 मार्च 2024:- कुटुम्बा क्षेत्र के अन्तिम सिमावर्ती क्षेत्र शिवपुर स्थित मैग्नीफिसेंट कोचिंग सेन्टर का 14 बच्चों ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें सभी का परीक्षा फल परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। कोचिंग का संचालक वीरेन्द्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान में योग्य एवं कुशल अनुभवी शिक्षको के द्वारा शिक्षा दी जाती है, जिसे हमारे कोचिंग में पढा हुआ छात्र छात्रा का रिजल्ट अच्छा होता है।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में मैग्नीफिसेंट कोचिंग सेंटर शिवपुर का शामिल बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है ,14 बच्चो में 8 बच्चे प्रथम श्रेणी एवं 6 बच्चे द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए । जिसमे अधिक अंक प्राप्त करने वाले में मनिष कुमार ने 75.8 %, अजित कुमार 75.6%, एवं रूपेश कुमार 69.2% अंक प्राप्त किया । इस परिक्षा में फोनचून कुमारी, गुंजा कुमारी, अंजली कुमारी, पुरुषोतम कुमार, अंशु कुमारी, सिया कुमारी, सपना कुमारी, काजल कुमारी, विमलेश कुमार, रिया कुमारी, अंशु कुमारी सभी बच्चो ने परिक्षा में सफलता प्राप्त की बच्चो को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सभी शिक्षक एवं बच्चो, अभिभावको में काफी उत्साह दिखा ।