Justice 24 hour

रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,

औरंगाबाद ( बिहार ) 22 मार्च 2024: रंगों का त्योहार होली के पावन अवसर पर शुक्रवार को विश्वकर्मा विकास मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोह प्रखंड के महुआ धाम स्थित निजी मैरेज हॉल में किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता सिकेंदर शर्मा ने किया तो वहीं मंच का संचालन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा विकास मंच के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह के दौरान सौहार्द वातावरण में एक दुसरे को गुलाल लगाकर आपसी मतभेद को दूर करते हुए गले लगाये । वहीं मंच के संचालन करता विंदेश्वरी शर्मा ने अपने समाज के लोगों से आह्वान किया कि आपलोग होली के दिन अपने गांव घर में आपसी द्वेष को मिटाते हुए, सौहार्द वातावरण में होली के पर्व को मनायें। तथा आचार संहिता को पालन करते हुए, नशामुक्त भाइचारे के पर्व को शांतिपूर्ण मनाने का अपील किया है। इस मौके पर चापुक मुखिया अशोक मिस्त्री, डॉ जे के शर्मा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ दिन दयाल शर्मा, बृजमोहन वर्मा, कामदेव चंद्रवंशी, ललन शर्मा, अरुण शर्मा, त्रिलोकी शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version