Justice 24 hour

रंजीत कुमार,अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,

औरंगाबाद ( बिहार ) 21 मार्च 2024 : गोह प्रखंड के बुधई कला गांव में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में होली मिलन समारोह अवधेश नंदन द्विवेदी के अध्यक्षता व त्रिलोकीनाथ बागी के संचालन में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में अटल कला साहित्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष एकता मालन द्वारा फाग उत्सव गीत की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मंच के तरफ से शिरकत करने आए सभी कलाकारों को संगठन की तरफ से फुल माला अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद सदस्य बिंदू राय, साध्वी विद्या भारती, सरपंच धनंजय उपाध्याय, समाजसेवी बिंदा उपाध्याय, जयकांत पांडेय, जनेश्वर द्विवेदी, संतन पांडेय, टुनटुन तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version