शुभम बचपन से ही रहा एक मेधावी छात्र—–अजीत।


रंजीत कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर,
औरंगाबाद ( बिहार) 2 अप्रैल 2024: प्रखंड ओबरा स्थित अतरौली हेलिकॉप्टर हाउस निवासी धीरेंद्र कुमार धीरज उर्फ परीखा यादव व चिंता कुमारी के सुपुत्र शुभम कुमार के मैट्रिक परीक्षा में 93% अंक लाने पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता अजीत कुमार ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि शुभम कुमार के इस सफलता से ग्रामीण छात्र-छात्रा को अध्ययन में एक विशेष सकारात्मक ऊर्जा व प्रोत्साहन मिलेगी, शुभम कुमार बचपन से ही एक मेघावी छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाया,, इसने अपने प्रतिदिन के निर्धारित समय व नियमित अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया है,

शुभम कुमार ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों व अपनी बड़ी बहन विद्युत अभियंता प्रियंका कुमारी को विशेष रूप से दिया है,, शुभम कुमार के शानदार सफलता व उपलब्धि पर शिक्षक नेता राजेंद्र कुमार सिंह,प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, संजीत कुमार, कुमार रंजितेष, कुमार अभिषेक, आनंद ट्यूटोरियल संस्थान के शिक्षक आनंद कुमार, प्रीति कुमारी, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार व डॉक्टर कुमार अजितेष ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है , शिक्षिका उषा कुमारी, नेहा कुमारी, रिचा प्रिया, किरण कुमारी,प्रीति कुमारी, संजू कुमारी, बेबी कुमारी ,डॉक्टर अंकिता , रश्मि कुमारी व विद्युत सहायक अभियंता राजीव कुमार सिंह, विद्युत अभियंता प्रियंका कुमारी व नौ सेना के अधिकारी गोविंदा कुमार आदि ने उसके सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की है,,,

Share.
Exit mobile version