होली में शराब बेचने की चक्कर में शराब माफिया पहुंच गए जेल।
Justice 24Hour
अनिल कुमार मिश्र का रिपोर्ट
बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा एवं अम्बा थाना के पुलिस पदाधिकारी की जोड़ी अपने -अपने थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के लिए कहर बनकर टूट पड़े है। अवैध शराब की कारोबार पर पुलिस द्वारा कड़ी प्रहार से जहां जनता राहत के सांस ली हैं वहीं शराब माफियाओं एवं इनके संरक्षण में आतंक का माहौल है।

सूत्रों की बात मान लीजाए तो कुटुम्बा थाना में अनावश्यक रूप से क्षेत्रीय लोगों की बैठक बाजी की दौर समाप्त हो चुकी है और बिना काम का कोई भी नेताजी दरबार लगाने थाना में नहीं पहुंच पा रहे हैं। जो जनता के लिए सगुण भरा संदेश हैं तथा स्वस्थ पुलिसिया कार्य का पहचान हैं।

वहीं कुटूम्बा पुलिस ने शराब तस्कर के मनसूबे पर पानी को फेरते हुए शराब कारोबारी को धरदबोचा है।
देखें कुटूम्बा थाना द्वारा मीडिया से साझा दो शब्द, देशी टनाका शराब 8 कार्टून,376 पीस,180 एम एल,67.680 लीटर के साथ होंडा साइन इसी 125 सीसी मोटर साईकिल काला रंग के साथ एक युवक रितेश कुमार पिता अनिल सिंह , ग्राम पिपरा बगाही ,टोला करमी दोहर, थाना कुटूम्बा ,औरंगाबाद (बिहार) निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

कुटूम्बा प्रखंड से विजय कुमार सिंह का रिपोर्ट

अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम संडा डिहरी मोड़ से दो मोटरसाइकिल से godfather beer 17bottle, royal stage 375ml ka 14 bottle, signature whisky 750ml ka 2 bottle, royal blue malt whisky 4 bottle, Desi chulai शराब 15 लीटर कुल 30.91 लीटर के साथ (1) रंजन कुमार उम्र 19 पिता रविन्द्र यादव ग्राम विश्रामपुर थाना मुफ्फसिल (2) अजय साव उम्र 32 पिता सुटकेश साव ग्राम हंड़िया ,थाना अम्बा को गिरफ्तार किया गया।

Share.
Exit mobile version